यादें हैं जो बेचैन करती हैं
अश्क आँखों से बहती है
अश्क आँखों से बहती है
दिल में एक हुक सी उठती है
जुबाँ से कुछ बयाँ नहीं होता
मन बेचैन सा रहता है
मन बेचैन सा रहता है
सोचता हूँ
चेहरा उदास होता है
उम्र के इस मोड़ पर
ना जाने क्यों अतीत धुंधली नहीं पड़ती
लक्षण हैं ये मौत के
या फिर जीवन का दस्तूर है
चेहरा उदास होता है
उम्र के इस मोड़ पर
ना जाने क्यों अतीत धुंधली नहीं पड़ती
लक्षण हैं ये मौत के
या फिर जीवन का दस्तूर है